देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के देवपहाड़ी गांव में शनिवार की रात वरमाला के दौरान बराती व सराती पक्ष में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए. मारपीट में हरला गांव के बराती पक्ष के विकास दास (22 वर्ष), सचिन दास (20 वर्ष), सूरज दास (24 वर्ष) व संचित कुमार दास (22 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. वहीं, सराती पक्ष से दिव्यांशु कुमार उर्फ बादल (15 वर्ष), कुलदीप कुमार (18 वर्ष), छत्रधारी दास (60 वर्ष), अमित कुमार (22 वर्ष), कैलाश दास (45 वर्ष) व अनिल कुमार 30 वर्ष शामिल हैं. सभी निजी स्तर पर इलाज करवाया गया. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के अन्य लोगों को भी चोट आयी है. शनिवार की रात में देवरी थाना क्षेत्र के हरला योगिनियांटांड़ से देवपहाड़ी गांव बारात आयी हुई थी. रात करीबॉ 1.30 बजे वरमाला हो रहा था. इसी दौरान बराती व सराती पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया. वरमाला के दौरान एक बराती स्प्रे और रूपये उड़े रहे थे. विवाद इसी को लेकर शुरू हुआ और जमकर मारपीट हो गयी. घटना की सूचना देवरी थाना को दे दी गयी है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मारपीट के मामले में शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है