Girirdih News: बरजोडीह की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

Girirdih News: भेलवाघाटी स्थित सलैयाटांड़ (हरकुंड) फुटबॉल मैदान पर जनहित फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बरजोडीह की टीम ने जीत लिया. फाइनल मैच बरजोडीह (देवरी) व करमाकोला (चकाई) के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:20 PM

देवरी.

भेलवाघाटी स्थित सलैयाटांड़ (हरकुंड) फुटबॉल मैदान पर जनहित फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बरजोडीह की टीम ने जीत लिया. फाइनल मैच बरजोडीह (देवरी) व करमाकोला (चकाई) के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक का खेल गोलरहित रहने के बाद पेनाल्टी शूट आउट का फैसला लिया गया. हार जीत के लिए टाईब्रेकर का खेल करवाया गया. पेनाल्टी शूट आउट में बरजोडीह ने करमाकोला को हराया. रेफरी पिंटू मुर्मू, इनामुल हक, पौलुस मरांडी तथा उद्घोषक मोतीलाल मरांडी, इशाक अंसारी व दिनेश मरांडी थे. मुख्य अतिथि कांग्रेस के अनिल चौधरी, रामनारायण दास, धोकल दास, माले के उस्मान अंसारी, जेएलकेएम के रोहित दास, राजद के देवानंद हाजरा, समाजसेवी चंदन सिंह, पंसस प्रतिनिधि अजीत शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. अनिल चौधरी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और खिलाड़ियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है. सफल बनाने में जनहित फाउंडेशन के संचालक मुस्तकीम अंसारी, अध्यक्ष विनय मरांडी, सचिव टेकनारायण हांसदा, उपाध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, सद्दाम अंसारी, मनेल सोरेन, अशोक साव, रहमान अंसारी, मद्दू अंसारी, सिलवेस्टर सोरेन आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version