गावां. कोरोना महामारी संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसमें हर वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है. सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीण भी इसमें पीछे नहीं हैं. गावां प्रखंड स्थित नीचे टोला व पिहरा- निमाडीह पथ एवं पिहरा हाट बाजार पथ आदि जगहों पर ग्रामीणों ने बैरिकेटिंग लगाकर बाहर से आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसके अलावा जगह-जगह पर बैनर पोस्टर चिपकाकर बाहर से आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी बाहर से आने वाले वाहन व संदिग्ध लोगों की प्रवेश को पूर्णरूप से वर्जित किया गया है.