हमेशा याद रखी जायेगी बसंत पाठक की कुर्बानी : कल्पना

जोराआम में शनिवार को शहीद बसंत पाठक का 44वां शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शहीद बसंत पाठक के शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पौधरोपण भी किया.

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 12:10 AM

समारोहपूर्वक मना शहीद बसंत पाठक का 44 वां शहादत दिवस

गांडेय. जोराआम में शनिवार को शहीद बसंत पाठक का 44वां शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शहीद बसंत पाठक के शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पौधरोपण भी किया. कहा कि शहीद बसंत पाठक की झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका थी. गुरुजी ने झारखंड निर्माण को लेकर जो सपने देखे थे, वह बसंत पाठक जैसे शख्सियत के नहीं रहने से अधूरा लगता है. झारखंड निर्माण के लिए बसंत पाठक की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जायेगी. कहा कि आमजनों ने चुनाव में जिस विश्वास एवं भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने को लेकर हमेशा तत्पर रहेंगी. कहा कि बीजेपी ने हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में जेल भेजने का जो दुस्साहस किया है उसका जवाब दिया जायेगा. इसके लिये लोगों को एकबार फिर से एकजुट होना होगा. राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी अपने विचार रखे. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, सचिव भैरो वर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, मुखिया मो. अकबर, दशरथ किस्कू, अब्दुल हफीज, अमृतलाल पाठक, हलधर राय, बैजनाथ राणा,दिलीप मंडल, जयप्रकाश पंडित, कलाम, छोटे पाठक, मीठू पाठक समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.

विधायक के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

विधायक के कार्यालय का उद्घाटन विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, रास सदस्य डॉ सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार आदि ने किया. कल्पना सोरेन ने कहा कि आम लोगों की परेशानियों को अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से लें. यहां की जनता को परेशानी होगी, तो उनकी भी परेशानी बढ़ेगी. इस दौरान झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा. मौके पर मो. मकसूद,मो. इनाम, मो. नासिर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version