बीडीओ-सीओ ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:27 PM

गावां.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. दोनों अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारियां दी. विधानसभा निर्वाचन को लेकर मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की. सीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों के भवन में परिवर्तन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की. बीडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा. विधानसभा चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर मुन्ना सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नागेश्वर यादव, श्रीराम यादव, मरगूब आलम, अशोक मिस्त्री, आनंदी यादव, वहाब खान, सोनू कुमार, शिवनारायण राउत आदि मौजूद थे.

बीडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

देवरी

. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह देवरी बीडीओ बंधु कच्छप ने बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के आलोक में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, नाम, सुधारने व एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानांतरण करवाने को लेकर सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की गयी. देवरी की सभी 162 बूथों की एक-एक प्रति मतदाता सूची उपलब्ध करवायी गयी. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी राधेश्याम राणा, भाजपा के पंकज राम, अविनाश चंद्र राय, सत्यनारायण चौधरी, भाकपा माले के रामकिशुन यादव, अजीत शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version