गांडेय. शुक्रवार को बीडीओ निसात अंजुम ने प्रखंड सभागार में बैठक कर मनरेगा की योजनाओं को गति देने देने पर जोर दिया. बीडीओ ने कहा कि 15 जून तक लंबित कूप को पूर्ण करना सुनिश्चित करें. लक्ष्य की प्राप्ति को ले मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक कार्यस्थल पर जायें, ताकि योजना को गति मिल सके. उन्होंने निर्माणाधीण कूपों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और कई निर्देश दिये. बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना व अबुआ आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा हुई. मौके पर बीपीओ मनोज कुमार, मनीषा टुडू, लेखा सहायक दिलीप बाउरी, रोजगार सेवक अशोक बैठा, मो. मुख्तार, आलोक कुमार, मो. रियाज, प्रकाश सोरेन समेत कई पंचायत सचिव व अन्य मौजूद थे.
प्रखंड कार्यालय में हल्ला कर रहे नेता को बीडीओ ने लगायी फटकार
गांडेय.
शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर किसी कार्य को ले हो हल्ला कर रहे एक नेता को बीडीओ निसात अंजुम ने कड़ी फटकार लगायी. शुक्रवार को एक नेताजी ब्लॉक पहुंचे और पेंशन से जुड़े मामले को ले कार्यालय कर्मी से उलझ गये और हल्ला करने लगे. इस क्रम में नेताजी प्रखंड सभागार में बीडीओ के नेतृत्व में बैठक हो रही थी. हो हल्ला से नाराज बीडीओ बाहर निकली और नेताजी को जमकर फटकार लगायी. कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वे नियम संगत वार्ता करें या आवेदन दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है