विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ ने की बैठक

पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बुधवार को पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:34 PM

देवरी. पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बुधवार को पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक के साथ बैठक की. देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही जिन लाभुकों को योजना के तहत पहली किस्त की राशि का भुगतान हुआ है, उनका पीलिंथ लेबल तक का काम पूरा करवाने एवं सामान्य वर्ग के लाभुकों को छोड़ सभी का जाति प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 250 एकड़ भूमि पर आम बागवानी लगाने के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने व आम बागवानी की स्वीकृत योजनाओं में गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप योजना से क्रियान्वित सिंचाई कूप को बरसात से पूर्व बंधाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं पेंशन लाभुकों के वेरिफिकेशन का कार्य पूरा करने और मृत हो चुके पेंशनधारियों के मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करवाने को कहा गया. साथ ही सभी पंचायत भवन में बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम तीस जून तक लगाने का निर्देश दिया गया. बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाने पर जुलाई माह से पेमेंट पर रोक लगा दी जाएगी. बैठक में बीपीआरओ राधेश्याम राणा, बीपीओ रागिब हसन, कृष्ण मुरारी पप्पू, विजय उरांव, संजय साहू, दसरथ प्रसाद, गणेश मंडल, निशा कुमारी, देवकी रजक, बालेश्वर दास, विनय कुमार, अजय राय, अरविंद कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजीव चौधरी, दिलीप तिवारी आदि मौजूद थे.

पीरटांड़ के बीडीओ ने योजनाओं का लिया जायजा

पीरटांड़.

बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने बुधवार को चिलगा पंचायत के विभिन्न गांवो में संचालित योजनाओं की प्रगति व गुणवत्ता का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को कई निर्देश दिये. बीडीओ प्रतिदिन एक पंचायत का भ्रमण कर योजनाओं का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने चिलगा पंचायत के गांवों में मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, अबुआ व पीएम आवास समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. मौके पर अजीत कुमार, संजय मरांडी, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version