13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की आदि शक्ति स्वयं सहायता समूह की जांच

बीडीओ सह प्रभारी एमओ निसाात अंजुम ने प्रखंड की पर्वतपुर पंचायत के देवपुर स्थित आदि शक्ति स्वयं सहायता समूह की पीडीएस दुकान की जांच की.

गांडेय. बीडीओ सह प्रभारी एमओ निसाात अंजुम ने प्रखंड की पर्वतपुर पंचायत के देवपुर स्थित आदि शक्ति स्वयं सहायता समूह की पीडीएस दुकान की जांच की. इस दौरान जविप्र दुकान में कई गड़बड़ी मिली. जांच के क्रम में समूह की संचालक दुकान की स्टॉक पंजी दिखाने में असमर्थ रही. जांच में यह बात भी सामने आयी कि कार्डधारियों से राशन की कटौती की जा रही है. वहीं, धोती-साड़ी वितरण में लाभुकों से 10 रुपये से अधिक की वसूली की जाती है. उन्होंने कई कार्डधारियों से भी पूछताछ की. बीडीओ सह प्रभारी एमओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट विभाग के वरीय पदाधिकारी को भेजी जायेगी. पदाधिकारियों के आदेशानुसार संबंधित दुकान संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि बीते 28 मई को उक्त पीडीएस दुकान से जुड़े कार्डधारियों ने बीडीओ को आवेदन देकर राशन कटौती और साड़ी-धोती वितरण में 10 रुपये से अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें