27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की कार्डधारियों की शिकायत की जांच

डीलर पर कार्रवाई के लिए की जायेगी अनुशंसा : बीडीओ

बगोदर.

बगोदर बीडीओ सह प्रभारी एमओ अजय कुमार ने मंगलवार को बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी के गोपालडीह के डीलर चेतलाल रजक की दुकान पर पहुंच कर कार्डधारियों की शिकायत की जांच की. इस दौरान बीडीओ ने बारी-बारी से सभी महिलाओं की शिकायत सुनी. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि डीलर चेतलाल रजक द्वारा राशन वितरण में लगातार कटौती की जाती है. कभी पांच किलो तो कभी दस किलो भी राशन काट कर दिया जाता है. राशन उठाव के दौरान समय सारिणी का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. डीलर द्वारा प्रति कार्ड के नाम पर पांच सौ रुपये और नया कार्ड बनाने के नाम पांच हजार रुपये की मांग की जाती है. महिलाओं ने कहा कि डीलर द्वारा कहा जाता है कि पैसे नहीं देने पर राशन बंद कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने डीलर पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. कार्डधारियों ने कहा कि अगर समय रहते डीलर पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम सभी कार्डधारियों द्वारा राशन उठाव नहीं किया जायेगा. सारी बातों को सुनने के बाद बगोदर बीडीओ ने कहा कि डीलर द्वारा लापरवाही बरती गयी है. इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर डीलर पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. मौके पर जेइ त्रिभुवन महतो, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, मुनिया देवी, गुड़िया देवी, मंजू देवी, यशोदा देवी, बुचुन देवी, अंजू देवी, उमा देवी, गुलाबी देवी, रिंकू देवी, नेमिया देवी, गंगिया देवी, चिंता देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें