Loading election data...

कार्यकारिणी की बैठक व योजनाओं में अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ गंभीर

इस क्रम में उन्होंने मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के पक्ष को सुना. बता दें कि पंचायत के वार्ड सदस्य समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत सचिव और मुखिया पर कई आरोप लगाये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:43 PM

झरघट्टा पंचायत के उप मुखिया प्रदीप वर्मा, पंसस समसुल अंसारी, विकास यादव समेत अन्य वार्ड सदस्यों द्वारा पंचायत की मुखिया पर कार्यकारिणी की बैठक में अनियमितता, योजना में अनियमितता की शिकायत को बीडीओ निशात अंजुम ने गंभीरता से लिया है. इस निहित बीडीओ निशात अंजुम मंगलवार को झरघट्टा पंचायत पहुंची और वार्ड सदस्य व ग्रामीणों से पूछताछ किया. इस क्रम में उन्होंने मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के पक्ष को सुना. बता दें कि पंचायत के वार्ड सदस्य समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत सचिव और मुखिया पर कई आरोप लगाये थे. आवेदन में यह भी कहा गया है कि 15 वी वित्त की राशि की निकासी मनमानी तरीके से किया गया है. मौके पर बीडीओ ने ग्राम सभा कर योजना का चयन करने, चयनित योजना को आपसी तालमेल के साथ कार्यकारिणी की बैठक में पास करवा कर धरातल में उतारने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि उपयोगिता के अनुसार योजना का चयन करें. बीडीओ ने पंचायत सचिव से योजनाओं के अभिलेख की मांग की है. मौके पर प्रखंड के अभिषेक सिन्हा , रजनीश कुमार , प्रवीण कुमार , पंचायत की मुखिया रानी कुमारी , झामुमो नेता हलधर राय , उप मुखिया प्रदीप वर्मा , गिरधारी गोप समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version