Giridih News :पल्स पोलियो अभियान को ले रहें सतर्क, छूटे ना एक भी बच्चा : डीसी

Giridih News :डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर आगामी आठ दिसंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को ले अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान अभियान की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:53 PM

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर आगामी आठ दिसंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को ले अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान अभियान की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

व्यापक प्रचार-प्रसार की हिदायत : डीसी ने अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के एक भी बच्चे नहीं छूटने की हिदायत दी. इसके लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने आमजनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अभियान की सफलता को लेकर शिक्षा विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, जन प्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसाइटी, आंगनबाड़ी कर्मियों को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा.

सीएस ने जागरूकता वाहन को किया रवाना

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता वाहन को रवाना किया गया. सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा और आरसीएच पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. सीएस ने बताया कि जागरूकता वाहन विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर माइकिंग के माध्यम से लोगों को पल्स पोलियो अभियान के बारे में जागरूक करेगा. कहा कि आठ दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है. कहा कि जागरूकता वाहन से अधिकाधिक लोग इस अभियान से जुड़ेंगे और इसका लाभ लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version