देवरी प्रखंड के नायकडीह में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ शनिवार से शुरू हुआ. आचार्य दिनेश पांडेय के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 211 कुंवारी कन्या व महिलाओं कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए लकड़गढ़ा महादेव मंदिर स्थित शिवगंगा पहुंची. यहां जलभर कर कलश यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया. इसके बाद अनुष्ठान शुरू हुआ. कलश यात्रा में मुखिया लाला अशोक कुमार, रामकृष्ण वर्मा, अशोक वर्मा, अर्जुन महतो, रामलखन साव, रविंद्र वर्मा, गौरीशंकर वर्मा, कामेश्वर वर्मा, प्रकाश वर्मा, बालकिशोर वर्मा, होरिल वर्मा, बदरी साव आदि शामिल थे.
बेलडीह में निकली कलश यात्रा
प्रखंड की उदयपुर पंचायत अंतर्गत बेलडीह गांव स्थित अखिलेश्वरधाम परिसर में शनिवार से कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत यज्ञ की शुरुआत हुई. कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर बेलडीह, हरिपालडीह समेत अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए मंडल आहर पहुंची. यहां यज्ञ के आचार्य हीतलाल मिश्रा, मंदिर के पुजारी अमर पाठक समेत अन्य पुरोहितों ने विधि-विधान से कलश का पूजन करवाया और जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर में पहुंची. यहां कलश स्थापित किया गया. यात्रा में 201 कुवांरी कन्या व महिलाएं शामिल थीं. कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम सहित अन्य जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. यज्ञ के मुख्य यजमान साकेत मिश्रा अपनी पत्नी समेत उदयपुर पंचायत के उपमुखिया त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा, गुलाब वर्मा, आनंद वर्मा, पिंटू वर्मा, सुनील गुप्ता आदि हाथ में यज्ञ ध्वजा लेकर आगे-आगे चल रहे थे. यज्ञ कमेटी के शशिकांत मिश्रा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ 16 नवंबर तक चलेगा. प्रतिदिन दिन को पूजा होगी. रात को वृंदावन से आये कथावाचक सत्यनारायण पराशर के श्रीमद् भागवत कथा बांचेंगे. 16 नवंबर को महारुद्राभिषेक, पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है