Giridih News:मोहनपुर में निकली बेलवरण यात्रा

Giridih News:गिरिडीह पूर्वांचल क्षेत्र के मोहनपुर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से गुरुवार को बेलभरणी पूजा की गयी. पूजा के बाद पुजारी संदीप पांडेय के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी, जो पूरे गांव में भ्रमण के बाद मंडप तक पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:46 PM
an image

गिरिडीह पूर्वांचल क्षेत्र के मोहनपुर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से गुरुवार को बेलभरणी पूजा की गयी. पूजा के बाद पुजारी संदीप पांडेय के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी, जो पूरे गांव में भ्रमण के बाद मंडप तक पहुंची. शोभा यात्रा में दुर्गा पूजा समिति के लाईसेंसधारी रामेश्वर शर्मा, अध्यक्ष संतोष राणा, सचिव भुवनेश्वर राणा, कोषाध्यक्ष संजीत शर्मा, विनोद राणा, मंतोष राणा, शंकर राणा, अजय पंडित, विक्की राणा, रंजन रजक, दीपक विश्वकर्मा, छोटेलाल शर्मा, चंद्रदेव शर्मा सहित करीब कई लोगों ने भाग लिया.

सबसे पहले सखुआ की झोपड़ी में हुई थी दुर्गापूजा

टुंडी रोड मोहनपुर में दुर्गापूजा 1980 से की जा रही है. यहां सबसे पहले सखुआ के पत्तों से झोपड़ी बनाकर श्रीश्री आदी काली माता की पूजा की गयी थी. यह पूजा अचानक एक दिन गांव के कुछ लोग ने आपस में बातचीत करके ठानी और उसे अमलीजामा पहना दिया गया. पूजा करने वालों में गांव के बासुदेव राणा, बैजनाथ साव, सरयू राणा, शंकर मिश्रा, शंकर राणा, बासुदेव पंडित मुख्य रूप से शामिल थे. सबसे पहले जहां सखुआ के पत्तो की झोपड़ी में पूजा की गयी थी, वहां अब विशाल मंडल बनकर तैयार है और हर वर्ष माता की मूर्ति नये तरीके से बनायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version