15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान जन्मोत्सव-सह-क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर बेंच प्रेस प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग जिम से 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

गिरिडीह. हनुमान जन्मोत्सव-सह-क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को क्रीड़ा भारती की ओर से जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग जिम से 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत भगवान बजरंगबली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व पूजा अर्चना कर की गयी. इसके बाद क्रीड़ा भारती गीत खेल, खिलाड़ी खेल सभी ने सामूहिक रूप में गाया. क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने बताया कि हर वर्ष क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य ही भारत के सभी नागरिकों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है जिसके निमित बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता जूनियर आयु वर्ग के दो वेट कटेगरी में करायी गयी. अंडर 60 किलोग्राम में सुजल कुमार को प्रथम, अमित चंद्रवंशी व सत्यम सिंह को द्वितीय, ओवर 60 किलोग्राम में सौरभ कुमार को प्रथम, अभय गुप्ता को द्वितीय और ज्ञानेन्द्र कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुधीर आनंद, आकाश कुमार स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा, सुजीत बर्मन आदि का योगदान रहा.

मधुबन में झांकी का नगर भ्रमण कराया :

मधुबन. मधुबन स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर में मंगलवार को ग्रामीणों व समिति की ओर से उत्साह व श्रद्धा के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर पूजन व विधान कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण लाल व संचालन सचिव नंदकिशोर सिंह ने किया. श्री लाल ने बताया कि पौराणिक मान्यता प्राप्त हनुमानजी मंदिर में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया. प्रातःकाल सात बजे विशेष पूजा आरती की गयी. वहीं शाम 6 बजे से हनुमान मंदिर से झांकी का नगर भ्रमण कराया गया. इसके बाद मंदिर परिसर में कोलकाता निवासी स्व. हनुमान मल बांठिया के पुत्र पवन कुमार जैन (बांठिया) परिवार की ओर से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर कैलाश प्रसाद अग्रवाल, भरत साहू, तेजनारायण मेहता, सुमन सिन्हा, बिनोद राम, रितेश मंदिलवार, प्रशांत मंदिलवार, विनय बर्णवाल, उज्ज्वल रतन, अश्विन आकाश, उमेश रजक, केशव तिवारी, प्रकाश कुमार साव, सुनील साहू, दिलीप सिंह, रंजीत सिंह, विद्याभूषण मिश्रा, दिलीप शर्मा, संजय तिवारी, सुजीत सिन्हा, अशोक यादव, अंबिका राय, पूरन राय, दिलीप तुरी, संतोष जैन, प्रवीण जैन, आलोक जैन, प्रकाश गुप्ता, मंजु गुप्ता, कदमी देवी, सरिता सहाय, कनकलता श्रीवास्तव, सीता देवी, मंजू देवी, झरना देवी, सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें