हनुमान जन्मोत्सव-सह-क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर बेंच प्रेस प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग जिम से 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
गिरिडीह. हनुमान जन्मोत्सव-सह-क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को क्रीड़ा भारती की ओर से जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग जिम से 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत भगवान बजरंगबली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व पूजा अर्चना कर की गयी. इसके बाद क्रीड़ा भारती गीत खेल, खिलाड़ी खेल सभी ने सामूहिक रूप में गाया. क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तरवे ने बताया कि हर वर्ष क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य ही भारत के सभी नागरिकों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है जिसके निमित बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता जूनियर आयु वर्ग के दो वेट कटेगरी में करायी गयी. अंडर 60 किलोग्राम में सुजल कुमार को प्रथम, अमित चंद्रवंशी व सत्यम सिंह को द्वितीय, ओवर 60 किलोग्राम में सौरभ कुमार को प्रथम, अभय गुप्ता को द्वितीय और ज्ञानेन्द्र कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुधीर आनंद, आकाश कुमार स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा, सुजीत बर्मन आदि का योगदान रहा.