बेंगाबाद : बैंक ग्राहकों पर अपराधियों की नजर

बढ़ रहीं छिनतई की घटनाएं

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:06 AM

प्रतिनिधि, बेंगाबाद.

बेंगाबाद के विभिन्न बैंक ग्राहकों पर अपराधियों की पैनी नजर टिकी है. अपराधी मौका देखकर बैंक से राशि निकालने वाले ग्राहकों से राशि छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई छिनतई व लूटपाट की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. अपराधियों के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने का भी लाभ अपराधी खूब उठा रहे हैं. अपराधी बैंक के आसपास रेकी करते हैं और मौका देख बैंक ग्राहकों से राशि झपट कर भाग निकलने में सफल हो रहे हैं.

कब-कब हुई हैं छिनतई की घटनाएं :

विगत सोमवार 24 जून को अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक बेंगाबाद शाखा से 80 हजार की निकासी कर घर जाने के लिए बाइक में बैठ रही झलकडीहा पंचायत के धावाटांड़ निवासी नुसरत प्रवीण के हाथ 80 हजार रुपये भरे प्लास्टिक के बैग को झपटकर बाइक से फरार हो गए. इसके अलावा 24 मई को यूनियन बैंक आफ इंडिया चपुआडीह शाखा से एक लाख निकासी कर गेनरो लौट रहे नंदकिशोर साहू की बाइक से ओवरटेकर बदमाशों ने रतुआडीह जंगल के पास पिस्तौल का भय दिखाकर रुपए लूटकर फरार हो गए. इसके अलावा बेंगाबाद की फिटकोरिया पंचायत के अम्बाटांड़ निवासी सोमवार विश्वकर्मा बैंक ऑफ इंडिया के बगल में लोहार की दुकान संचालित करते हैं. वे तीन नवंबर को बैंक आफ इंडिया शाखा से 19 हजार रुपये की राशि निकासी कर पैदल अपने दुकान जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे बातों में उलझाया और रुपयों से भरा बैग झपटकर फरार हो गये. इधर 11 नवंबर को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बैंक सखी के रूप में कार्य कर रहीं लक्ष्मी देवी के बैग से 70 हजार नगदी टपा कर अपराधी फरार हो गये. सामान खरीदने के बाद जब पैसे निकालने के लिए बैग खोली, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके अलावा कई बार माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को भी अपराधियों ने निशाना बनाकर हजारों रुपये लूटकर फरार हो चुके हैं. अब तक अपराधियों की सुराग नहीं मिलने से उनका हौसला सातवें आसमान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version