बेंगाबाद : करंट लगने से किसान की मौत
पशु को बचाने के दाौरान घटी घटना
बेंगाबाद.
बिजली करंट लगने से शुक्रवार की शाम बदवारा पंचायत के पिपरीटांड़ के किसान प्रदीप कुमार वर्मा (30) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिजली की मेन लाइन से तार खींचकर किसान घर से कुछ दूर अपने खेत ले गया था, जहां वह मोटर चलाकर फसल में पटवन करता था. शुक्रवार की शाम को उक्त तार की चपेट में आने से एक बछड़ा तड़प रहा था. प्रदीप उसे छुड़ाने गया, तो वह करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के किसानों ने लाइन कटवाकर उसे किनारे किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.गिद्धियो के जंगल में फंदे में लटकी लाश बरामद : जमुआ.
थाना क्षेत्र के गिद्धियो एवं मुंडाटांड़ जंगल में फंदे से झूलती लाश को पुलिस ने शुक्रवार बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश तीन-चार दिन से पेड़ से झूल रही थी. लाश की शिनाख्त गिद्धियो के तिलक रविदास के रूप में हुई.थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला लगता है. फिर भी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है