Loading election data...

Giridih News: बंगाल पुलिस ने 140 ग्राम सोना के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Giridih News: दमदम (कोलकाता ) थाना चितपुर के सब इंस्पेक्टर मृणाल कांति रॉय ने जमुआ थाना क्षेत्र हारोडीह गांव से 35 वर्षीय राजेंद्र दास पिता स्व डोमी दास को गिरफ्तार किया. वहीं उनके पास से चोरी के 140 ग्राम की सोने की चेन, चांदी और 12000 की घड़ी बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:01 AM

दमदम (कोलकाता ) थाना चितपुर के सब इंस्पेक्टर मृणाल कांति रॉय ने जमुआ थाना क्षेत्र हारोडीह गांव से 35 वर्षीय राजेंद्र दास पिता स्व डोमी दास को गिरफ्तार किया. वहीं उनके पास से चोरी के 140 ग्राम की सोने की चेन, चांदी और 12000 की घड़ी बरामद की है. चितपुर सब इंस्पेक्टर मृणाल कांति रॉय ने बताया कि चितपुर थाना क्षेत्र दमदम के अजीत सिंह ने अपने ही घरेलू नौकर राजेंद्र दास के विरुद्ध चितपुर थाना कांड संख्या 174/ 24 के तहत आरोपी के सोने-चांदी जेवरात चोरी कर ले भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. बताया था कि पिछले 6 नवंबर को आरोपी गांव जाने की नाम पर छुट्टी लेकर गया था. इसके बाद दीपावली में जब अजीत सिंह के घरवालों ने घर का साफ-सफाई करनी शुरू की तो दराज में सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले. काफी खोजबीन करने के बाद संदेह के आधार पर आरोपी राजेंद्र दास को फोन किया कि तुम दमदम चले आओ. इस दौरान आरोपी ने फोन पर कहा कि हम अब आपके पास नहीं आएंगे. और दो माह का बकाया पगार और दीपावली का बोनस भी नहीं चाहिए. कांड दर्ज होने के बाद जमुआ पुलिस के सहयोग से बंदाल पुलिस ने आरोपी को उनके मकान से गिरफ्तार कर चोरी किये गये सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version