Giridih News: बीइइओ ने ऑल-इज-वेल बता जब्त वाहन छुड़वाया

Giridih News: एमडीएम मद में आवंटित चावल को स्कूलों तक पहुंचाने के दौरान हेराफरी में बीइइओ की भूमिका सवालों के घेरे में है. बता दें कि बीते सोमवार को गावां एफसीआई गोदाम से स्कूलों तक चावल पहुंचाने के लिए तीन पिकअप वैन निकले थे, लेकिन चावल स्कूलों तक ना पहुंचाकर उसे कालाबाजारी में खपाने का प्रयास हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:53 PM

एमडीएम का 42 क्विंटल चावल लेकर जा रहा एक वैन संख्या जेएच 10 सीआर 8815 मिर्जागंज की ओर भाग रहा था. कुछ ग्रामीणों ने पीछा भी किया और तिसरी में वाहन को रोका भी. बावजूद वह वाहन एमडीएम का 42 क्विंटल चावल स्कूलों में ना पहुंचाकर उसे कालाबाजारी में खपाने के लिए मिर्जागंज लेकर चला गया. इधर, गड़बड़ी छुपाने के उद्देश्य से पिहरा पंचायत के स्कूलों के लिए आवंटित चावल को ले जाने वाले वाहन से दोनोसोत के विद्यालय में चावल दे रहा था. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह समेत अन्य ग्रामीणों के विरोध पर वाहन को जांच के नाम पर जब्त कर लिया, लेकिन बगैर जांच के ही 24 घंटे बाद बीइइओ ने सब कुछ नियम संगत बता गावां थाना से जब्त वाहन को छुड़वा दिया.

बीइइओ की भूमिका संदिग्ध, होगी कार्रवाई : एसडीएम

खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन ने कहा कि गावां में एमडीएम चावल में हेरफेर मामले की दो स्तरीय जांच करवाई जा रही है. बगैर जांच के ही वाहन को बीइइओ के प्रतिवेदन पर छोड़ा गया है. इसमें बीइइओ की भूमिका संदिग्ध लग रही है. बीइइओ को शो-कॉज करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बीइइओ समेत इस गड़बड़ी में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version