25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 शिक्षकों से बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

बिरनी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केंद्र मुकेश कुमार ने मध्य विद्यालय पलोंजिया में संचालित दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं लेने पर 28 अगस्त को पत्र जारी कर प्रखंड के 16 अलग-अलग विद्यालय के शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

बिरनी.

बिरनी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केंद्र मुकेश कुमार ने मध्य विद्यालय पलोंजिया में संचालित दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं लेने पर 28 अगस्त को पत्र जारी कर प्रखंड के 16 अलग-अलग विद्यालय के शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही है. जारी पत्र में कहा गया है कि मूल विद्यालय से विरमित करते हुए 23 व 24 अगस्त के लिए 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक के लिए रूम टू रीड द्वारा बीआरसी स्थित मध्य विद्यालय पलोंजिया में संचालित दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में योगदान देने का निर्देश था. लेकिन उक्त तिथियों में प्रशिक्षण में योगदान न देकर 16 शिक्षक अनुपस्थित रहे. जबकि यह प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी शिक्षा सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रूम टू रीड संस्था द्वारा संचालित है. इसमें हर विद्यालय से विद्यालय के कक्षा एक व 2 में हिंदी अध्यापन करने वाले एक शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करना लक्षित व व अनिवार्य था.

किस-किस विद्यालय के शिक्षकों से मांगा गया है स्पष्टीकरण

उमवि खेदवारा जितेंद्र सिंह खरवार, उमवि मनकडीहा सहिदा खातून, उमवि मण्डरखा अनिता सिंह, उमवि रजमनिया कामेश्वर गुप्ता, उमवि सुइयाडीह मीत नारायण प्रसाद वर्मा, उमवि ताराटांड़ सिता कुमारी, उमवि बलीडीह प्रशांत कुमार अम्बष्ट, उमवि बराय धीरज कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय जुरपा केदार चंद्र दास, उमवि झरखी राजेश यादव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपिलो राजेन्द्र प्रसाद सिंह, उउवि बाराडीह सुरेश कुमार, उउवि रूपायडीह महेश प्रसाद शर्मा, उमवि बसगना बमशंकर राय, बुनियादी भरकट्टा दिलीप कुमार सिंह, उमवि डबरी सुनीता वर्मा से अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें