Loading election data...

पृथ्वी दिवस पर कस्तूरबा गांधी स्कूल में बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता

कस्तूरबा गांधी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:20 PM

गिरिडीह. कस्तूरबा गांधी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका थीम ‘बेस्ट ऑफ वेस्ट’ था. विद्यालय की सीनियर व जूनियर छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल ने भी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में कोमल कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय व अंजनी कुमारी तृतीय रही. वन विभाग के रोहित कुमार पानुरी, सागर विश्वकर्मा, सूरज चौधरी, संजय कांत यादव, सुमित सिंह, सुरुचि कुमारी, एंथोनी हेंब्रम, जूलियस जस्टि मुर्मू तथा विद्यालय की वार्डन शकीरा बानो, वंदना सिन्हा, सरिता लकडा, केसरी नंदन, सुमन झा, सुशील ओझा, राकेश पाठक, सुनील कुमार, सीमा मौर्य, रूपा कुमारी, मऊ मुखर्जी, तन्नू मिश्रा, मोनिषा मित्रा, रेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,अदिति विश्वास, तपस्या गुप्ता, सगुफ्ता यासमिन, तबस्सुम जहां, निक्की मिश्रा, सबनम यासमिन, अंशु कुमारी, सीमा कुमारी, गणेश पांडेय आदि उपस्थित थे.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन :

मैट्रिक परीक्षा में स्कूल की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रिया कुमारी ने 92.80 प्रतिशत लाकर गिरिडीह जिला कस्तूरबा गांधी विद्यालय की टॉपर बनी. विद्यालय की सह वार्डन वंदना सिन्हा ने छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. अंजनी कुमारी 89.40, कोमल कुमारी 86.40, चंद्रमा कुमारी 85.40, आरती हेंब्रम 82.20 व मुस्कान कुमारी 78.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

Next Article

Exit mobile version