फुसरो.
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तहत विद्या विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय प्रश्नमंच वैदिक गणित व विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. विज्ञान प्रश्न मंच में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर बरगंडा गिरिडीह और वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद को मिला. समापन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा, विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार आदि ने किया. संचालन बृजेश कुमार सिंह व अतिथि परिचय प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने किया. विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि विद्या भारती के पढ़े हुए नौ छात्रों व झारखंड के कुल दो शिशु मंदिर के पढ़े हुए छात्र मंगल अभियान में शामिल हुए थे. जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए. विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख कुमार गौरव कहा कि कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में झारखंड से आठ विभाग से 32 विद्यालय के चयनित 435 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता :
वैदिक गणित के किशोर वर्ग में प्रथम कुम्हार टोली हजारीबाग, द्वितीय बरगंडा गिरिडीह, तृतीय रामप्रसाद चंद्रभान रामगढ़, तरुण वर्ग में प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह कतरास, द्वितीय कैलाश राय झुमरी तिलैया कोडरमा, तृतीय राजकमल धनबाद रहे. वैदिक गणित के बाल वर्ग में प्रथम पेटरवार, द्वितीय राजकमल धनबाद, तृतीय लातेहार, शिशु वर्ग में प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय बिलासपुर पलामू, तृतीय साहिबगंज रहे. विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में प्रथम बरगंडा गिरिडीह, द्वितीय मधुपुर देवघर, तृतीय भूली नगर धनबाद, बाल वर्ग में प्रथम बरगंडा गिरिडीह, द्वितीय मेदिनी नगर पलामू, तृतीय दुमका, किशोर वर्ग में प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर कतरास, द्वितीय लोहरदगा, तृतीय मधुपुर विद्यालय और तरुण वर्ग में प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय सिनीडीह व तृतीय कैलाश राय झुमरी तिलैया को प्राप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है