Giridih News: अशोक इलेवन को हरा भगत इलेवन बना विजेता

Giridih News: प्रखंड के गांधी नगर में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित गांडेय बीबीएल सीजन -1 का सोमवार को फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया. फाइनल में भगत इलेवन एवं अशोक ज्वेलर्स के बीच मैच खेला गया. पहले खेलते हुए भगत इलेवन के खिलाड़ियों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 125 रन बनाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:14 AM

जवाबी पारी खेलने उतरी अशोक ज्वेलर्स टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि 98 रनों पर इसके सभी खिलाड़ी आउट हो गये. मौके पर विजेता उपविजेता टीम को क्रमशः 60 हजार एवं 40 हजार रु के चेक समेत उम्दा प्रदर्शन करने वालों को कप, मेडल एवं अन्य उपहार दिये गये. मौके पर मुख्य रूप से गांडेय थाना प्रभारी आनंद कुमार एवं झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद उपस्थित थे. इस दौरान मो इकराम, शशि कुमार, अभिषेक सिन्हा, अमित पाठक, बब्लू गुप्ता, अनुग्रह स्वामी, निर्मल पाठक, निवास गुप्ता, विकास रवानी, मो आजाद, गौतम पंडित, शोएब अख्तर, सोनू साव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version