Giridih News : भांगड़ा व गिद्दा ने बांधा समा, झूमा समुदाय

Giridih News: प्रधान गुरुद्वारा परिसर में सिख समाज ने सोमवार की रात लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. सिख समाज के लोगों ने भांगड़ा-गिद्दा से समा बांध दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:43 PM

हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी लोहड़ी

प्रधान गुरुद्वारा परिसर में सिख समाज ने सोमवार की रात लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. सिख समाज के लोगों ने भांगड़ा-गिद्दा से समा बांध दिया. ढोल पर गिद्धा नृत्य किया गया व पंजाबी गीत गाये. गिरिडीह प्रधान गुरुद्वारा के मुख्य प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया ने सबसे पहले लोहड़ी जलायी. इसके बाद आग के चारों ओर घूम कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की गयी. गुरु कृपा सेवा सोसाइटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिख समाज के लोगों ने आग में तिल, गजक, रेबड़ी, फूला, मंगूफली आदि डाले. खासकर नवदंपतियों में काफी उत्साह था. वहीं, जिन परिवारों में बच्चों का जन्म हुआ है, उन्होंने भी खुशियां मनायी. सुंदरिए-मुंदिरए तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो… गीत पर जमकर झूमे. बच्चों, युवा व बड़ों ने भांगड़ा-गिद्दा, ग्रुप डांस, पंजाबी गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में न्यू कपल, न्यू बेबी बोर्न व समाज के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. सिख समाज के लोगों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. लोहड़ी को लेकर सोमवार को दिन से ही सिख समाज में उत्साह दिखा. सफल बनाने में गुरु कृपा सेवा सोसाइटी के प्रधान कुशल सलूजा, सचिव प्रिंस सलूजा की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा सम्मी, अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, कुंवरजीत सिंह, हरमिंदर सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, सतपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, संदीप सिंह, रॉबी चावला समेत सिख समाज के अलावा अन्य लोगों ने शिरकत की और लोहड़ी का आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version