14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh: आज झारखंड बंद रहेगा के नारे के साथ गिरिडीह में सड़क पर उतरे झामुमो समर्थक, देखें VIDEO

Bharat Bandh: एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर आहूत भारत बंद का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. सुबह-सुबह गिरिडीह में झामुमो समर्थक सड़क पर उतर आए. देखें VIDEO.

Bharat Bandh: झारखंड में भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. गिरिडीह जिले में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. सुबह से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता शहर को बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर आए. वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया. गिरिडीह बस स्टैंड से लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं. इसकी वजह से यात्रियों को वापस अपने घर लौटना पड़ा.

झामुमो, आजसू, कांग्रेस और सीपीआई ने दिया है बंद को समर्थन

भीम सेना और अन्य संगठनों ने एसटी-एससी आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का आह्वान किया है. झारखंड में सत्तारूढ़ दलों ने इस बंद को समर्थन देने का ऐलान किया. इसलिए झामुमो समर्थक बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही सड़क पर उतर गए हैं. बंद को कांग्रेस, आजसू और सीपीआई झारखंड राज्य परिषद ने समर्थन दिया है. सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक बुधवार (21 अगस्त) को भारत बंद का आह्वान किया गया है.

Also Read

Bharat Bandh 21 August 2024: क्यों है भारत बंद, क्या स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, यहां जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

Aaj Bharat bandh: आज है भारत बंद, क्या है खुला और क्या है बंद?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें