Giridih News: भारतीय सनातन समाज ने निकाला आक्रोश मार्च

Giridih News: बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार का विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:22 AM
an image

Giridih News: बांग्लादेश में हिंदू परिवारों के साथ हो रही बर्बरता एवं नरसंहार के विरुद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भारतीय सनातन समाज ने जन आक्रोश मार्च निकाला. क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता बबीता जायसवाल के नेतृत्व में डुमरी के रांगामाटी रेलवे फाटक से निकला आक्रोश मार्च इसरी चौक, बस स्टैंड, बेरमो मोड़ होते हुए वनांचल चौक तक गया. वनांचल चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बबीता जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार मानवता को शर्मसार करने वाला है. कहा कि अब समय आ गया है कि सनातनियों को एकजुट एवं संगठित होना होगा. इस दौरान कृष्णनंदन मोदी, द्वारिका प्रसाद, महादेव साहू, राजेश शर्मा, रामदेव रविदास, बिनोद विश्वकर्मा, मिथुन जायसवाल, प्रियरंजन जायसवाल, रंजीत यादव, राजेश अग्रवाल, राजेश सोनी, महेश सोनी, चंदन जायसवाल, मनीष बरनवाल, दीपक सिन्हा, शिव स्वर्णकार, अमित जायसवाल, नकुल कुमार, मनोज चौधरी, रेखा देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version