Giridih News :शिमला में ‘भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर’ का मंचन 30 को

Giridih News :कला संगम गिरिडीह का 14 सदस्यीय नाटक दल शिमला में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:40 PM

कला संगम की टीम हुई रवाना

कला संगम गिरिडीह का 14 सदस्यीय नाटक दल शिमला में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हुआ. नेतृत्व सचिव सतीश कुंदन कर रहे हैं. टीम शिमला के गेयटी थियेटर में 30 नवंबर को मीराकांत द्वारा लिखित नाटक ‘भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर’ का मंचन करेगी. मालूम रहे कि इस नाटक का मंचन कई जगहों पर किया गया है और यह प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है. सतीश कुंदन के निर्देशन में नाटक में नीतीश आनंद, रविश आनंद, शुभम कुमार, दिव्या सहाय, सृष्टि गिरि, इंद्रजीत मिश्रा ने अभिनय किया है. संगीत सुमीत कुमार, लाइट नेहा सिन्हा, संस्कृति आनंद भाग ने दिया. नाट्य दल को रवाना करते हुए कला संगम के संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अजय कुमार सिन्हा मंटू, सतविंदर सिंह सलूजा, श्रेयांस जैन, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, अंजनी सिन्हा, सह सचिव शिवेंद्र सिन्हा, मुख्य सलाहकार विशाल आनंद, कोषाध्यक्ष विनय बक्शी, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा ने कहा हमारे कलाकार उम्दा प्रदर्शन करेंगे. कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए सफल कार्यक्रम की शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version