बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा झरी पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सरिया थाना क्षेत्र के चिरुवा गांव के शाहबाज अंसारी अपनी बहन और उसके बच्चे के साथ घाघरा होते हुए अपने जा रहा था. इसी दौरान बाइक नहर के समीप एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में बाइक में सवार दो छोटे बच्चे शाकिब अंसारी (4 वर्ष) और मुशाहिद अंसारी (8 वर्ष) और शाहबाज की बहन सकीना खातून ( 35 साल) घायल हो गये. घटना के दौरान पीछे से आ रही एक कार चालक ने सभी घायलों को इलाज के लिए बगोदर अस्पताल लाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. शाकिब का दोनों पैर फ्रेक्चर हो गया है. उसे इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सभी कोडरमा के कमाय से चिरुवा जा रहे थे. इसी क्रम बनपुरा- घाघरा मुख्य पथ झरी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि युवक हेलमेट भी नहीं पहना था और कान में हेडफोन लगाए हुए बात करते जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घायलों को गड़ैया निवासी मुस्तकीम अंसारी अस्पताल लेकर पहुंचा. सूचना पर बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजने में सहयोग किया. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है