गिरिडीह-जामताड़ा सड़क पर गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह गांव के पास शुक्रवार की दोपहर को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पुलिस वाहन से गांडेय सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. हालांकि, घायल की पहचान नहीं हो पायी है. गांडेय के एक प्राइवेट स्कूल का वाहन बच्चों को छोड़ने गया हुआ था. वाहन चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर बच्चों को नीचे उतार रहा था. इसी क्रम में एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर उक्त वैन से टकरा गया सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना पर गांडेय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है