Giridih News :अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो जख्मी
Giridih News :गावां थाना क्षेत्र के मल्हेत गांव के पास शनिवार को मवेशी को बचाने के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी.
गावां थाना क्षेत्र के मल्हेत गांव के पास शनिवार को मवेशी को बचाने के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. बाइक गिरने से बादीडीह निवासी मो कलीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि, शोएब अख्तर को मामूली चोट आयी. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया. डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया. मो कलीम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. डॉ वर्मा ने बताया कि कलीम सिर में गंभीर चोटें आयी है. परिजनों ने बताया कि दोनों मंझने की ओर जा रहे थे, तभी सड़क पर अचानक मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है