Giridih news :बाबूलाल मरांडी के पक्ष में बाइक रैली व जनसंपर्क
Giridih news :धनवार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और समर्थन देने के अपील की. नेतृत्व भाजपा नेता मनोज यादव, बाबूलाल मरांडी के पुत्र सनातन मरांडी व भाजपा नेत्री माला सिन्हा कर रहे थे.
धनवार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और समर्थन देने के अपील की. नेतृत्व भाजपा नेता मनोज यादव, बाबूलाल मरांडी के पुत्र सनातन मरांडी व भाजपा नेत्री माला सिन्हा कर रहे थे. रैली तिसरी प्रखंड स्थित चुनाव कार्यालय से निकलकर खिजुरी, चंदौरी, अडसार, पलमरूआ, लोकाई, सेवाटांड़, ककनी, सिंघो, गुमगी, बरवाडीह, पपीलो, नावाडीह, भंडारी, लक्ष्मीपुर होते हुए वापस तिसरी पहुंची. इस दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की और भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया. रैली में अशोक यादव, प्रमोद यादव, उमेश यादव, भोला राय, संतोष दास, भागीरथ दास, बाबूलाल दास, मुकेश प्रजापति, उदय यादव, आकाश प्रसाद साह, केडी यादव, कुणाल सिंह, अजीत चौधरी, मोहन बरनवाल, चंद्रिका चौधरी, अरविंद चौधरी, महेंद्र मिस्त्री, मुकेश सोनार, इंद्रदेव महथा, बीरेंद्र राय, कन्हैया सिंह, चांदो यादव, नीतेश सिन्हा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाबूलाल के पक्ष में भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने मांगा समर्थन
धनवार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रखो, खेतो, पुरनानगर, माघो, माघोखुर्द, गादी, बोदगो आदि गांवों में पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह व पूर्व प्रो केपी शर्मा ने सोमवार को दौरा किया. इस क्रम में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा व झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए कमल निशान पर मतदान कर बाबूलाल मरांडी को भारी मतों से जिताने की अपील की व भाजपा के संकल्पों से मतदाताओं को अवगत कराया. कहा कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को मिल रहे समर्थन व स्नेह धनवार विधानसभा तथा संपूर्ण झारखंड के लिए शुभ संकेत हैं तथा पूर्ण विश्वास है कि धनवार विधानसभा के साथ संपूर्ण झारखंड में कमल खिलेगा. दौरे में कई कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है