भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के पक्ष में बाइक रैली
गांडेय विस उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के पक्ष में गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गयी.
गिरिडीह. गांडेय विस उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के पक्ष में गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गयी. इस दौरान जनता से समर्थन की अपील की गयी. रैली बदगुंदा, बंदरकुप्पी, पालमो, बेरदोंगा, बजटो, लेदा, सिंदवरिया समेत अन्य क्षेत्र से गुजरी. श्री वर्मा ने कहा कि इस चुनाव में जनसंपर्क के दौरान जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचायी. कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो गांडेय विस क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा. मौके पर प्रकाश यादव, हरि मंडल, नीरजा राय, इंद्रलाल वर्मा, अर्जुन वर्मा, जयप्रकाश वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है