डकैती मामले में नगदी समेत बाइक बरामद
बीते 19 मार्च की रात को ताराटांड़ थानांतर्गत पिंडरिया नवादा गांव में खस्सी व्यापारी हेमलाल मंडल के घर हुई डकैती मामले का पुलिस ने लगभग उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर घटना के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 30, 2024 10:59 PM
अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
गिरिडीह. बीते 19 मार्च की रात को ताराटांड़ थानांतर्गत पिंडरिया नवादा गांव में खस्सी व्यापारी हेमलाल मंडल के घर हुई डकैती मामले का पुलिस ने लगभग उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर घटना के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस ने डकैती के करीब एक लाख रु नगदी के अलावे नयी बाइक जब्त की है. हालांकि पुलिस अभी भी बाकी रकम और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला :
गौरतलब हो कि बीते 19 मार्च की रात को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडरिया नवादा गांव में खस्सी व्यापारी हेमलाल मंडल के घर करीब एक दर्जन डकैतों ने धावा बोलकर पांच लाख नगदी समेत सात लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया था. सभी डकैत चेहरे पर गमछा बांध कर हेमलाल मंडल के घर घुसे और सीधे दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश कर हेमलाल मंडल की पत्नी छबिया देवी, पिंकी देवी और दो छोटे बच्चों को कमरे में बंद कर करीब दो घंटे तक हर कमरों में रखे नगदी समेत अन्य सामानों को लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर पैदल ही भाग गये थे. इस घटना के उद्भेदन के लिए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एक टीम गठित की थी और अविलंब मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया.
डकैती के बाद मिली रकम से खरीदी नयी बाइक :
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमलाल मंडल के घर डकैती की घटना के बाद घटना में शामिल अपराधियों ने लूट की राशि आपस में बंटवारा कर ली. कुछ अपराधी लूट की राशि लेकर भाग गये और कुछ अपराधी लूटी गयी राशि से नयी बाइक खरीद कर घूमने लगे. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी तो जाल बिछा कर डकैती की घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जांच-पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले कॉल डंप के माध्यम से पचंबा थानांतर्गत कहरबारी से एक युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार की रात को भी पुलिस ने पांडेयडीह में छापेमारी अभियान चलाया है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीन लोगों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है.