Giridih News: सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित बिरनी प्रखंड के पन्दनाखुर्द बराकर पुल के पास मंगलवार दोपहर ढाई बजे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बिरनी के माखमरगो निवासी 40 वर्षीय फूलदेव पासवासन के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पीछा कर सरिया के बागोडीह के पास पकड़ कर सरिया पुलिस के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की खबर मिलने पर बगोदर विधायक विनोद सिंह, विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा व बिरनी थाना के एसआई देवानंद कुमार, सीताराम पासवान समेत गणमान्य लोग घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि मृतक फूलदेव पासवान अपने बाइक से दुर्गापूजा की समान खरीदारी के लिए सरिया बाजार जा रहा था. बराकर नदी पुल के पास पीछे से आ रही ट्रक जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक व फूलदेव को करीब दो सौ फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. कहा कि मृतक फूलदेव घर का कमाऊ व्यक्ति था. पूरा घर के सदस्य इसी पर निर्भर थे. इनके छोटे-छोटे तीन पुत्री व एक पुत्र व उनकी पत्नी मंजू देवी है. घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी भीड़ लग गयी. इसके कारण लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. विधायक श्री सिंह ने वाहन मालिक से दूरभाष पर वार्ता करते हुए मृतक के आश्रित को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद शव को बिरनी पुलिस ने जब्त कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए बगोदर भेज दिया. पति की मौत की सूचना पत्नी व परिवार को मिलते ही दहाड़ मारकर कर रोने लगे. उनके क्रंदन से पूरे गांव में मातम छा गया. गांव में दुर्गापूजा की चहल पहल मातम में बदल गयी. बता दें कि मृतक युवक केसियो वादन में बहूत ही अच्छा कलाकार था. उसके केसियो वादन के कारण काफी लोगों से जुड़ाव हो गया था जो अब हमेशा के लिए बंद हो गया. उनके मौत से पूरे क्षेत्र के कलाकारों में शोक छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है