Giridih News :तिसरी में पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
Giridih News : तिसरी-खिजुरी सड़क पर थंभाचक के पास शुक्रवार की शाम एक बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इसमें युवक तालो बेसरा की मौत हो गयी.
तिसरी-खिजुरी मुख्य पथ पर थंभाचक के पास की घटना
तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी-खिजुरी मुख्य पथ पर थंभाचक के पास शुक्रवार की देर शाम एक बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार तालो बेसरा (42) पिता ढेना बेसरा ग्राम रानीगदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर बाइक भी जब्त कर ली. शव और बाइक थाना लाये गये हैं. तालों की पत्नी सुनीता सोरेन ने बताया कि उसके पति सोहराई को लेकर कोदाईबांक गांव गया था और शुक्रवार की शाम अपने घर रानीगदार लौट रहा था.टैंकर की चपेट में आया बाइक सवार, चार घायल
जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग में देवरी थानांतर्गत पतरवा (परसाटांड़) के पास टैंकर की चपेट में आकर बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घटना शुक्रवार शाम की है. जानकारी के अनुसार देवरी प्रखंड के मानिकबाद शरीफाटांड़ गांव निवासी जहांगीर अंसारी (36) शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर बाइक से मनकडीहा स्थित ससुराल जा रहा था. इसी दौरान पतरवा के पास टैंकर की चपेट में वह आ गया. टैंकर से धक्का लगने के बाद बाइक पर सवार जहांगीर अंसारी, उसकी पत्नी अफसाना खातून (32), पुत्र आफताब अंसारी (सात) व अफसर अंसारी (पांच) सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहोशी की हालत में घायल जहांगीर व अफसाना को उपचार के लिए सीएचसी देवरी लाया गया. आफताब अंसारी व अफसर अंसारी को जलखरियोडीह स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना के बाद भाग रहे टैंकर को देवरी पुलिस ने मकडीहा गांव के पास से पकड़ लिया. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं, टैंकर को पकड़ लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है