आरओबी के लिए किये गये गड्ढे में गिरने से बाइक सवार की मौत

घटना गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे की है. मृतक की पहचान बिहार के जमुई जिला के सुगी गांव निवासी बीरेंद्र गोस्वामी (45) के रूप में हुई. वहीं, घायल व्यक्ति भी उसी गांव का अजय मिश्रा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:27 PM
an image

सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर विवेकानंद मोड़ सरिया के पास में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार की मौत शरीर में छड़ में घुसने से हुई. घटना गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे की है. मृतक की पहचान बिहार के जमुई जिला के सुगी गांव निवासी बीरेंद्र गोस्वामी (45) के रूप में हुई. वहीं, घायल व्यक्ति भी उसी गांव का अजय मिश्रा है. दोनों दोस्त गुरुवार को अपने रिश्तेदार से मिलने बगोदर के अलगडीहा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय व झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल समेत अन्य लोग पहुंचे. उनकी पहल पर आरओबी निर्माण करवा रहा यूपी के नोयडा की कंपनी शिवेश तिवारी कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से वार्ता के बाद मृतक के आश्रित को मुआवजा के रूप में 10 लाख रुपये का भुगतान किया गया. इसमें एक लाख रुपये नकद दिया गया. वहीं, नौ लाख रुपये आश्रित के खाते में भेजे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version