ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवती की मौत, किशोर गंभीर

डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो के समीप सोमवार को जीटी में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक सहित एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:01 AM

डुमरी.

डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो के समीप सोमवार को जीटी में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक सहित एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल युवक को धनबाद रेफर कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की. इस दौरान वे लोग शव को सड़क से उठाने नहीं दे रहे थे. घटना की सूचना पर डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी प्रिनन कुमार, डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना सहित भाजपा नेता प्रदीप साहू घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. इशके बाद शव को सड़क से उठाया गया. इस दौरान करीब 45 मिनट तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरकट्ठा निवासी बिरेंद्र साव वर्तमान पता गोपालडीह, अपनी साली डुमरी थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला निवासी ममता कुमारी उम्र 17 वर्ष और साला सूरज कुमार को अपनी बाइक में बैठा कर डुमरी से सोना पहाड़ी प्रसाद खाने जा रहा था. इसी क्रम में उसी दिशा की ओर जा रही एक ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया. दुर्घटना में ममता की मौके पर मौत हो गई और बिरेंद्र साव और सूरज कुमार घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उक्त दोनों घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बिरेंद्र को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version