Giridih News :बिरहोर परिवारों का सरंक्षण सरकार की प्राथमिकता : बीडीओ

Giridih News :स्वयंसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह व जीव दया फाउंडेशन ने सरिया प्रखंड अंतर्गत कालापत्थर व अमनारी बिरहोरटंडा के विद्यालय पूर्व बच्चों के बीच बैग,कापी, टी-शर्ट, पैंट, स्वेटर, जूता आदि का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:28 PM

बिरहोर बच्चों को दिया गया शिक्षण किट

स्वयंसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह व जीव दया फाउंडेशन ने सरिया प्रखंड अंतर्गत कालापत्थर व अमनारी बिरहोरटंडा के विद्यालय पूर्व बच्चों के बीच बैग,कापी, टी-शर्ट, पैंट, स्वेटर, जूता आदि का वितरण किया गया. शुरुआत बीडीओ ललित नारायण तिवारी व उनकी पत्नी अर्चना तिवारी ने की. आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से बिरहोर बच्चों के पोषण व शिक्षण में सुधार के लिए काम किया जा रहा है. बीडीओ ने कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए हम सदैव तत्पर हैं. किसी को सरकारी योजनाओं से लाभ लेने में परेशानी हो, तो वह उनसे या बनवासी विकास आश्रम के सदस्य से संपर्क करें. बिरहोर समुदाय को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु सभी विभागों को संवेदनशील होना जरूरी है. बिरहोर परिवारों का सरंक्षण व संवर्धन सरकार की पहली प्राथमिकता है.

बीडीओ ने कालापत्थर बिरहोरटंडा को लिया है गोद

बीडीओ ने कहा कि काला पत्थर बिरहोरटंडा को उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए गोद लिया है. पिपराडीह, कालापत्थर व अमनारी बिरहोर परिवारों के छह माह से पांच साल के बच्चों को रविवार को छोड़कर दूध-बिस्किट वितरण किया जाता है, ताकि बच्चों के पोषण में पूरक आहार की कमी दूर हो और बच्चे स्वस्थ रहें. अमनारी पंचायत के मुखिया अजय यादव, हरिहर मंडल, केदार मोदी, मुकेश यादव, पंचायत सचिव भैरोचंद महतो, उत्तम कुमार, रवि पासवान, कृष्णा हेंब्रम, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version