Giridih News :शिविर में बिरहोर महिलाओं व बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

Giridih News :बनवासी विकास आश्रम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर ने आदिम जनजाति समुदाय के बिरहोर बस्ती अटका के बूढ़ाचांच बिरहोरटंडा में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:02 PM

बनवासी विकास आश्रम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर ने आदिम जनजाति समुदाय के बिरहोर बस्ती अटका के बूढ़ाचांच बिरहोरटंडा में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में केंद्र के डॉ रमापति ने 45 बिरहोर महिला व बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की. स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उचित परामर्श दिया गया. इसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, बच्चों का पोषण, महिलाओं की जांच कर दवा दी गयी. सात गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श दिया गया. वहीं, मधुमेह से पीड़ित तीन महिलाओं को भी उचित स्वास्थ्य सलाह दी. एक महिला को आंख से संबंधित समस्या मिली. डॉ रमापति ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही. नियमित जांच व साफ-सफाई को जरूरी बताया. जांच शिविर में एनएम नीलम कुमारी, विकास कुमार, अर्चना कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, प्रेमा कुमारी, प्रदीप कुमार, कृष्णा हेंब्रम, रवि पासवान आदि मौजूद थे.

शिविर में दिव्यांग व वृद्धों की हुई जांच

गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को शिविर लगाकर दिव्यांग व वृद्धों की जांच की गयी. इस दौरान वृद्धों की आंख व दांत व जांच की गयी. बताया गया कि जांच के बाद वृद्धों को चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, दिव्यांगता की जांच की गयी. इसके बाद उन्हें कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा. शिविर में डॉ राकेश रंजन, डॉ अनिल देव, डॉ राजू वाघमारे, डॉ दत्ता काकडो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version