Giridih News :डीएवी सीसीएल में मनी गुरुनानक देव जी, बिरसा मुंडा व एनडी ग्रोवर की जयंती मनी
Giridih News :डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में शुक्रवार को तीन महान विभूतियां गुरुनानक देव जी महाराज, बिरसा मुंडा व नारायण दास ग्रोवर की जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम यज्ञशाला में हवन किया गया.
डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में शुक्रवार को तीन महान विभूतियां गुरुनानक देव जीमहाराज, बिरसा मुंडा व नारायण दास ग्रोवर की जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम यज्ञशाला में हवन किया गया. प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने गुरुनानक देव जी के संबंध जानकारी दी. कहा कि उन्होंने आक्रांताओं का विरोध करते हुए सिख धर्म की स्थापना की. अपने धर्म की रक्षा व मानवता की सेवा उनका लक्ष्य था. भगवान बिरसा मुंडा ने 25 साल की उम्र में ही अपने अविश्वसनीय कार्यों से लोगों के बीच भगवान का दर्जा प्राप्त कर लिया था. उन्होंने कर्मयोगी नारायण दास ग्रोवर के साथ बिताये अपने निजी जीवन व उनके कार्यों को साझा किया. कहा कि एनडी ग्रोवर ने झारखंड और बिहार में डीएवी के माध्यम से समाज में शिक्षा का अलख जलाया. महिलाओं के सशक्तीकरण एवं उनके उत्थान के लिए उन्होंने कई कार्य किये. प्राचार्य ने सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारी एवं बच्चों से कहा कि हमें भी कर्मयोगी ग्रोवर जी के कर्म निष्ठा से सीख कर अपने-अपने कार्यों के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए, ताकि शिक्षा का यह मंदिर सदा समाज को प्रकाशमय करता रहे. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिलीप कुमार व कक्षा 1वीं की छात्रा आरुषि कुमारी ने भी एनडी ग्रोवर की जीवन पर प्रकाश डाला. शिक्षिका काकोली साहा ने एनडी ग्रोवर पर स्वरचित कविता का पाठ किया. शिक्षक नव कुमार हलधर व आशीष कुमार सिन्हा ने गीत प्रस्तुत किया. अंत में शांति पाठ किया गया. इसके बाद तीनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इस मौके पर शिक्षिका शबाना रब्बानी, विश्वनाथ घोषाल, शाश्वती मुखर्जी, नियाज खान, सुमन मिश्रा, आशीष सिन्हा, बासुदेव पटनायक, बबलू कुमार, अजीत साहू, निशांत गुप्ता, मोयना गोस्वामी, ईशानी, निधि सिन्हा, काजल कुमारी, श्वेता सिन्हा, नेहा जैन, सोनल कुमारी, सुप्रीति कुमारी, कुंदन कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, प्रसेननजीत माइती, दिवाकर बरनवाल, बद्री प्रसाद, राकेशेश्वर सिंह, अरुण कुमार, दीपक कुमार, दीपांशु कुमार, रविराज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है