22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशासन दिवस: गिरिडीह में कुछ इस अंदाज में याद किये गये भारत के दो अनमो रतन महामना पं. मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी

सुशासन दिवस: भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. इस मौके पर भाजपा जिला कार्यालय में जयंती कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही शिक्षाविद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, भारतीय लोकतंत्र के महानेता और न्यायविशेषज्ञ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को भी जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री संदीप डंगेच कर रहे थे. अपने संबोधन में धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी अपने आप में अटल थे. कवि के रूप में भी उन्हे जाना जाता था. स्व. वाजपेयी अपने विरोधियों को सम्मान देते थे. उनके व्यवहार से हम सबों को सीख लेने की जरूरत है. हिंदी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. कहा कि स्व. वाजपेयी भारतीय राजनीति के आदर्श नेता थे. उनके विचारशील नीतियों और कार्यशैली को देखते हुए 1992 में उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार, 1994 में भारत का सर्वश्रेष्ठ सांसद और 2015 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. कहा कि उनके बताये मार्गों पर चलकर हम देश को आगे बढ़ाने में अग्रिम भूमिका निभाएंगें. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने स्व. वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि स्व. वाजपेयी विराट व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने अपने बुद्धिमत्ता, दूरदर्शिता और ईमानदारी के साथ भारत की नीति को आकार दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि स्व. वाजपेयी राष्ट्र निर्माण को समर्पित के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा प्रदान किया. स्व. वाजपेयी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया. श्री दुबे ने कहा कि स्व. वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्वकाल में विकास की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया. मौके पर इनके अलावे जमुआ विधायक मंजू कुमारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, महेंद्र वर्मा, विनय शर्मा, दिनेश यादव, नुनूलाल मरांडी, विनय कुमार सिंह, सुभाषचंद्र सिन्हा, छोटेलाल यादव, कामेश्वर पासवान, प्रो. विनीता कुमारी, मुकेश जालान, श्याम प्रसाद, सुनील पासवान, प्रकाश सेठ, रंजीत राय, मिथुन चंद्रवंशी, विवेश जालान, रीता माथुर, शालिनी बैसख्यािर, अनूप सिन्हा, संजीत सिंह, प्रकाश दास, उषा कुमारी, खिरोधर दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें