Giridh News : लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनी

Giridh News : कुशवाहा छात्रावास सिहोडीह में पटेल जयंती समारोह समिति गिरिडीह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी. अध्यक्षता कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष इंद्र नारायण वर्मा ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:33 PM

कुशवाहा छात्रावास सिहोडीह में पटेल जयंती समारोह समिति गिरिडीह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी. अध्यक्षता कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष इंद्र नारायण वर्मा ने की. लोगों ने चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यक्तित्व के धनी, राष्ट्र प्रेमी ल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे. वह हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं. पटेल जी देश की पूर्णरूपेण स्वतंत्रता कायम कराने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने देश की 564 रियासतों को एकीकृत किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्ठापित कराकर उन्हें सम्मानित किया है. कुशवाहा संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष पूरन महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पटेल जी से राष्ट्रीय एकता का प्रेरणा लेने के लिए 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किया. बालिका उवि के प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कुशवाहा ने कहा कि हम सभी लौह पुरुष की जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता को मजबूत रखने का प्रयास करना चाहिए. मौके पर हरिमोहन वर्मा, रंजीत यादव, बैजू वर्मा, संजीव कुमार गुड्डू, कविराज पटेल, अनुराग पटेल, मनोज वर्मा, शशि सिंह, आशीष कुमार, कार्तिक वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, सियाराम कुशवाहा, बसंत वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version