Giridih News: पिस्टल शूटिंग जोनल प्रतियोगिता में गिरिडीह कॉलेज के बिट्टू का चयन
Giridih News:विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से अंर्तमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत एयर राइफल्स व पिस्टल शूटिंग कम्पीटीशन का आयोजन ईजी इवनिंग कालेज, इचाक, हजारीबाग में 19 नवंबर को किया गया. इसमें गिरिडीह कालेज के मो बिट्टू, वंदना कुमारी, सृष्टि कुमारी, राजकुमार दास सहित विश्वविद्यालय के आठ कालेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें मो बिट्टू का चयन जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से अंर्तमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत एयर राइफल्स व पिस्टल शूटिंग कम्पीटीशन का आयोजन ईजी इवनिंग कालेज, इचाक, हजारीबाग में 19 नवंबर को किया गया. इसमें गिरिडीह कालेज के मो बिट्टू, वंदना कुमारी, सृष्टि कुमारी, राजकुमार दास सहित विश्वविद्यालय के आठ कालेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें मो बिट्टू का चयन जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जोनल प्रतिस्पर्धा एक दिसंबर से पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित की जायेगी. वहां से क्वालिफाई होने पर बिट्टू नेशनल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले सकेंगे. बिट्टू ने बताया कि वे ओलंपिक में जाना चाहते हैं. उनकी इस सफलता पर प्राचार्य डा अनुज कुमार सहित शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है