28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायकों के निलंबन के खिलाफ भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर राज्य की दमनकारी नीतियों एवं हिटलरशाही के विरोध में गुरुवार को गिरिडीह जिला व सभी प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया और आक्रोश रैली निकाली गयी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर राज्य की दमनकारी नीतियों एवं हिटलरशाही के विरोध में गुरुवार को गिरिडीह जिला व सभी प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया और आक्रोश रैली निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के जेपी चौक पर भाजपा व भाजयुमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. इससे पहले झंडा मैदान में भाजपाई जुलूस के शक्ल में जेपी चौक पहुंचे और पुतला दहन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि भाजपा के विधायक 31 जुलाई को जनता एवं बेरोजगार युवाओं की समस्या के समाधान हेतु विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के इशारे पर जबरन विधानसभा में विधायकों को बंद कर दिया. इस दौरान सभागार में बिजली काट दी गयी एवं पानी भी बंद कर दिया गया. मार्शल ने अभद्र व्यवहार किया. गुरुवार को झारखंड सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने 19 विधायकों को निलंबित कर दिया. साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा को अपने प्रवास के दौरान गोपीनाथपुर क्षेत्र का भ्रमण करने की अनुमति नहीं दी गई. भाजपा जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हेमंत सरकार से राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राय ने की. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रो. विनीता कुमारी, प्रकाश सेठ, संदीप डंगाइच, मुकेश जालान, नवीन सिन्हा, रणबहादुर पासवान, शालिनी बैसखियार, उषा कुमारी, अनूप सिन्हा, अमर सिन्हा, मनोज सिंह, सुनील पासवान, सुरेश प्रसाद मंडल, संजीत सिंह पप्पू, मनोज संगई, नागेश्वर दास, महेश राम, अजय रंजन, देवराज, इनोद साव, मिथुन चंद्रवंशी, दीपक स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल : शाहाबादी

भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. पांच लाख नौकरी व बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही गयी थी. लेकिन, कोई वादा पूरा नहीं किया. पारा शिक्षकों व सहिया का वादा भी पूरा नहीं हुआ. कहा कि जब इन मुद्दों को लेकर एनडीए के विधायकों ने सरकार से सवाल पूछा तो सरकार ने विधायकों को प्रताड़ित किया. जनता इस सरकार को समय पर माकूल जवाब देगी.

विधायकों का निलंबन झारखंड के लिए काला दिन : सुरेश

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार यहां के युवाओं, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं को ठगा है. यह सरकार सिर्फ झूठा वादा कर रही है. इस सरकार ने घोषणा के अनुरूप एक भी काम नहीं किया. सरकार इसका जवाब देने के बजाय उल्टे भाजपा विधायकों को निलंबित किया है. आज झारखंड के लिए काला दिन है. राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. सरकार घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है. इस सरकार के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें