भाजपा चतरो मंडल ने बजरंग मोड़ पर रविवार को मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के दिए गए विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन कर उनका पुतलादहन किया. नेतृत्व चतरो मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी कर रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विवादित बयान का विरोध जताया और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की. कार्यक्रम में मीरा तिवारी, विजय नंदन तिवारी, रतन तिवारी, लालगोविंद मिश्रा, फाल्गुनी राय, प्रमोद गिरि, विपिन गिरि, सज्जन तिवारी, सुधीर यादव, आशुतोष सिंह, कैलाश सिंह, बोधी यादव, किशुन सिंह, शक्ति सिंह आदि मौजूद थे.
राज्य विरोधी है मंत्री हफीजुल हसन : भाजपा
जमुआ. जमुआ मंडल भाजपा कमेटी ने रविवार को जमुआ चौक पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन व मंत्री हफीजुल हसन का पुतला फूंका गया. अध्यक्षता कर रहे मंडल संयोजक सुमन कुमार सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन राज्य विरोधी हैं. वे बराबर समाज विरोधी बयान देते हैं. मौके पर राजेंद्र राय, राजेंद्र यादव, दशरथ यादव, राहुल सिंह, अशोक सिंह, परमेश्वर यादव, संदीप वर्मा, अनंत साव, अर्मेंद्र कुमार, नरेश यादव, प्रकाश यादव, बिनय राय, विनय पांडेय आदि मौजूद थे.मंत्री हफीजुल हसन का बयान निंदनीय : भाजपा
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा ने कहा कि झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का बयान काफी निंदनीय व संविधान विरोधी है. भाजपा इसका निंदा और उन्हें पद से बर्खास्तगी की मांग करती है. श्री सिन्हा ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति मंत्री द्वारा दिये गये विवादित बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. मंत्री का विवादित बयान समाज में जहर फैलाने का काम कर रहा है. संविधान का शपथ लेकर वह मंत्री बनते हैं और उसी को अपमान करने का काम करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

