मुख्य अतिथि जमुआ विधायक डॉ मंजु कुमारी ने कहा कि सदस्यता अभियान में पूरे जिले में जमुआ विधानसभा पहले पायदान पर है, जबकि गांडेय विधानसभा तीसरे स्थान पर है. कहा कि अब मात्र तीन दिन का समय शेष है. इस बचे समय में कार्यकर्ता अधिक-से-अधिक सक्रिय सदस्य बनाकर गांडेय विधानसभा को पहले स्थान पर ले जाने का काम करें.
राज्य के हर कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर
जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. हर कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना घूस के जनता का साधारण काम भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में भाजपा को संगठन मजबूत कर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए आगे आना होगा.
ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर खेल
पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि इस सरकार में जनता के साथ-साथ अधिकारी भी त्रस्त हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर मोटा खेल हो रहा है. ऐसे में अधिकारी से ईमानदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती है. कहा कि अधिकारियों पर लगाम लगाना होगा, इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी करना पड़े तो इसके लिए भी तैयार रहना होगा.
शिकायत मिलने पर दिखानी होगी सख्ती
पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गांडेय विधानसभा में भ्रष्टाचार का खुलकर विरोध किया. उसके समय में गांडेय में पदस्थापित अधिकारी घूस लेने से डरते थे. कहा आज भी ऐसा हो सकता है, लेकिन इसके लिए चुने गये एमपी-एमएलए को कार्यालयों में समय देना होगा. शिकायत मिलने पर अधिकारी के खिलाफ सख्ती दिखानी होगी.
संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ायें
जिलाध्यक्ष महादेव दुबे से सक्रिय सदस्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक जानकारी दिये. पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि भाजपा में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम है. इसे बढ़ाने के लिए बचे तीन दिनों में महिलाओं को सक्रिय सदस्य बनाना होगा. प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, नुनूलाल मरांडी, प्रो अर्जुन प्रसाद वर्मा, रंजीत मरांडी सहित अन्य ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रघुनंदन कुश्वाहा, संचालन महेंद्र प्रसाद वर्मा व शिवपूजन राम और धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर पासवान ने किया. मौके पर सौरभ सागर मिश्रा, सुनीता देवी, भागीरथ साव, महेंद्र वर्मा, बाबूचंद साव, प्रवीण राम, गणेश यादव, भुनेश्वर मंडल, मनोज स्वर्णकार, देवेंद्र यादव, सुभाष राणा, मीत नारायण वर्मा, रामकुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, हरिहर यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे.
मिलन समारोह में नाममात्र के पहुंचे कार्यकर्ता, नहीं पहुंचीं केंद्रीय मंत्री
बेंगाबाद. बेंगाबाद के असगंधो जंगल में भाजपा की ओर से आयोजित गांडेय विधानसभा स्तरीय वनभोज सह मिलन समारोह में नाममात्र के कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति ने नेताओं को परेशानी बढ़ाने का काम किया है. कार्यक्रम में अधिकांश कुर्सियां भी खाली रहीं. अतिथियों के अलावा एक भी महिला कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित नहीं थीं. वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आने को लेकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार भी किया गया था.
भाजपा की सोशल साइट पर भी पिछले एक पखवारे से इसकी जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की बात प्रसारित की गयी, लेकिन ना तो अधिक कार्यकर्ता पहुंचे और ना ही केंद्रीय मंत्री. दबी जुबान से कार्यकर्ताओं ने नेताओं पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया. कहा विगत दो-दो विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की नेताओं ने अनदेखी की और गिने चुने पदधारकों के इर्द-गिर्द खुशामदी में मशगूल रहे. नतीजा भी चुनाव परिणाम में देखने को मिला.कहा कि जो नेता आज मंच से बड़े-बड़े भाषण देते हैं, चुनाव में ईमानदारी से कार्य करते तो आज गांडेय में इतिहास रच गया होता. कहा कि विधायक चुनाव हार गये और सांसद से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. वे बड़े नेता हैं, उनके पास भी पहुंच कर बात रख पाना और समस्या का निदान करा पाना साधारण बात नहीं है. कहा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर किये बिना संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता है. यह नेताओं के भी समझ में आने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है