प्रतिनिधि, गिरिडीह
विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर भाजपा ने परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड से इस यात्रा की शुरूआत होगी. यह यात्रा उत्तरी छोटानागपुर पूर्वी प्रमंडल अंतर्गत गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला का भ्रमण करेगी. इस यात्रा में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कई नेता शामिल होंगे. इसको लेकर भाजपा जिला कमेटी पूरी तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत रोड शो और सभा का आयोजन विभिन्न प्रखंडों व प्रमुख स्थलों पर किया जायेगा. सभा के माध्यम से हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को जनता को बताया जायेगा. इस दौरान जनता के साथ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता राज्य में परिवर्तन का संकल्प लेंगे. श्री दुबे ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो दो साल के अंदर विभिन्न खाली पड़े सरकारी पदों पर लाखों झारखंडी युवक-युवतियों को नौकरी दी जायेगी. नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था. वहीं पंचायत स्तर पर युवक-युवतियों को नियमिति आय के साथ रोजगार उपलब्ध कराने, राज्य के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय लोगों को देने, भूमिहीनों को भूखंड उपलब्ध कराने, अनुबंध कर्मियों की नियमतिकरण, गिरिडीह, चाईबासा, दुमका और देवघर को विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित करने समेत कई वादे किये गये. परंतु एक भी वादा पूरा नहीं किया. इसी सप्ताह यात्रा की शुरूआत होगी. श्री दुबे ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर चार एवं पांच सितंबर को जिले के सभी मंडलों में बैठक होगी. इन बैठकों में मंडल में निवास करनेवाले प्रदेश स्तर से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि पंचायतों में बूथ स्तर की बैठक आठ व नौ सितंबर को होगी. इसमें बूथ समिति और पन्ना प्रमुख उपस्थित रहेंगे.यात्रा को लेकर बनायी गई है संभावित रूट चार्ट
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर संभावित रूट चार्ट बनायी गई है. गावां प्रखंड से यात्रा की शुरूआत होगी. इसके बाद यह यात्रा तिसरी होते हुए राजधनवार पहुंचेंगी. यहां पर सभा का आयोजन किया जायेगा. रात्रि विश्राम राजधनवार में होगी. इसके बाद झारखंडधाम का दर्शन करने के उपरांत, रेंबा, हिरोडीह व जमुआ में सभा होगी. इसके बाद यह यात्रा जलीय सूर्य मंदिर का दर्शन एवं लंगटा बाबा समाधि स्थल में चादरपोशी के पश्चात देवरी व चतरो पहुंचेगी. यहां पर सभा का आयोजन होगा. जमुआ में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है. फिर सियांटांड़ होते हुए यात्रा बेंगाबाद, डाक बंगला, मानजोरी, महेशमुंडा होते हुए गांडेय पहुंचेगी और यहां सभा होगी और गिरिडीह परिसदन भवन में रात्रि विश्राम है. गिरिडीह में पचंबा, बोडो, बड़ा चौक में सभा के बाद पीरटांड़, सरिया व बगोदर में सभा के बाद रात्रि विश्राम है. इसके बाद डुमरी में सभा के पश्चात यात्रा धनबाद कूच कर जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है