Giridih News: झारखंड को कॉरपोरेट घरानों के हाथों में बेचने में जुटी है भाजपा सरकार : विनोद सिंह
Giridih News: विधायक प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड की खनिज संपदा पर भाजपा की नजर है. झारखंड के इन खनिजों को अंबानी-अडाणी के हाथों बेचने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर ही भाजपा ने पांच-पांच मुख्यमंत्री व कई स्टार प्रचारक को चुनाव में उतरा है, जो लोगों को आपस में धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाने में लगे हुए हैं.
सोमवार को बगोदर से भाकपा माले के प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह ने अपना नामांकन भरा. इसके बाद उन्होंने भगत सिंह चौक सरिया के समीप नामांकन सभा भाग लिया. सभा में इंडी गठबंधन के टुंडी विधायक मथुरा महतो, बिहार के जीरादेई के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा, पाली के माले विधायक संदीप सौरव, राजधनवार से पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जनार्दन प्रसाद समेत अन्य थे. विधायक प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड की खनिज संपदा पर भाजपा की नजर है. झारखंड के इन खनिजों को अंबानी-अडाणी के हाथों बेचने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर ही भाजपा ने पांच-पांच मुख्यमंत्री व कई स्टार प्रचारक को चुनाव में उतरा है, जो लोगों को आपस में धर्म के नाम पर विद्वेष फैलाने में लगे हुए हैं. कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने रिकॉर्ड मत से भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को जीताकर केंद्र में भेजा, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि गिरिडीह या धनबाद से मुंबई के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है. जबकि बगोदर क्षेत्र में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर है. नयी ट्रेन की शुरुआत बिहार के गया से इसकी शुरुआत होती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा की सरकार किस मानसिकता की पार्टी है. भाजपा ने हर बार झारखंड के लोगों के सपनों को रौंदा. झारखंड सरकार जब अपना अधिकार मांगती है, तो द्र सरकार उसे भी देने में आनाकानी करती है. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद भी झारखंड के हिस्से का पैसे देने में केंद्र की सरकार नहीं दे रही है. एक षड्यंत्र के तहत इस फैसले के खिलाफ अपील में जाने की तैयारी कर रहे हैं. सच को सच बोलने की हिम्मत जिसमें हो उसे कॉमरेड कहते हैं : अमरजीत कुशवाहा
संबोधित करते हुए मथुरा महतो ने कहा कि भाजपा सिर्फ सांप्रदायिक मुद्दे को लेकर लोगों में विभाजन करती है और जब इनका कार्यकाल आता है तो सिर्फ आसमान में हाथी उड़ाती है. विकास से इनका कोई नाता नहीं है. जीरादेई से विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सच को सच बोलने की जिसमें हिम्मत हो उसी का नाम कामरेड है. भाजपा ने 400 पार के नारा के साथ पिछले लोकसभा चुनाव में आयी, लेकिन लोकसभा के चुनाव में देश की जनता ने उनके सपनों को पूरा नहीं किया. देश में एक मजबूत विपक्ष दिया. ठीक इसी प्रकार बगोदर में भी संपूर्ण विकास के लिए भाकपा माले के प्रत्याशी को समर्थन दें. पाली विधायक संदीप सौरव ने भी कहा कि भाजपा संविधान के हर पन्ने को फाड़ कर अपना नया कानून बनाने में जुटी हुई है और जो लोग इसका विरोध करते हैं उन्हें सलाखों के पीछे डाल रही है. संघीय ढांचा को वह नहीं चलने देना चाहती है. इनके मंसूबों को रोकने के लिए भाकपा माले जैसी पार्टी को मजबूत करना है. अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम ने बगोदर विधान सभा में हुए कार्यों को विस्तार से रखा. कहा कि यदि पुनः जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो बगोदर सरिया अनुमंडल को नया जिला बनाने की मांग की लड़ाई को और तेज किया जायेगा.ये थे उपस्थित : भाजपा माले के राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल, संदीप जयसवाल, लालमणि यादव, शेख तैयब, परमेश्वर महतो, मोहम्मद इकबाल, सविता सिंह, कार्तिक मंडल, विजय सिंह, निरंजन राय, रामू बैठा, शेखर सुमन, अशोक पासवान, पूनम महतो, मुस्तकीम अंसारी, असगर अंसारी, मौलाना अख्तर, कुर्बान अंसारी, मुरली मंडल, एतवारी महतो, जिमी चौरसिया, सोनू पांडेय, अमन कुमार, संतोष रजक, धीरेंद्र सिंह समेत हजारों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है