Giridih news :हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से डरी हुई है भाजपा : सुप्रियो

Giridih news झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भाजपा डरी हुई है. भाजपा मुद्दाविहीन हो गयी है. भाजपा के पास ना तो मुख्यमंत्री का कोई चेहरा है और ना ही कोई मुद्दा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:33 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भाजपा डरी हुई है. भाजपा मुद्दाविहीन हो गयी है. भाजपा के पास ना तो मुख्यमंत्री का कोई चेहरा है और ना ही कोई मुद्दा. हमारे पास मुख्यमंत्री का चेहरा हेमंत सोरेन हैं. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री व असम के सीएम घुसपैठ की बात करते हैं. राशन कार्ड बनाने की बात कही जाती है. राशन कार्ड से पहले आधार कार्ड बनता है और इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय बनाता है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद संताल परगना को बांटने और झारखंड से हटाने की बात कहते हैं. योगी बंटने और कटने की बात करते हैं. झामुमो कहती है हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे. भाजपा पहले विभिन्न राज्यों में विधायकों की खरीद फरोख्त किया करती थी अब उम्मीदवारों को खरीद रही है. कहा कि सरना धर्म कोड क्यों नहीं लागू किया गया. मणिपुर में क्यों हिंसा हो रही है. वहां पर एक बार गृह मंत्री गये, लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी नहीं गये. भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी पर भी हमला बोला. कहा कि झामुमो महिलाओं को सम्मान देती है. इसलिए महिलाओं के हितार्थ योजनाएं लागू की गयी हैं. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर बढ़त हासिल कर रही है. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीट पर जीत हासिल करेगी. कहा कि चंपाई दा कहते हैं कि साढ़े चार वर्ष में कुछ नहीं हुआ. जबकि, वह मुख्यमंत्री बने. इससे पहले मंत्री रहे और सीएम के बाद पुन: मंत्री बने. कहा कि झामुमो छोड़ने के बाद कई लोगों का क्या हश्र हुआ है, यह जाकर उनलोगों से पूछिये जिन्होंने पार्टी छोड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version