भाजपा कर रही है झारखंड को बांटने की साजिश : संजय सिंह

भाजपा सांसद के बयान के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन, केंद्रीय गृह मंत्री का फूंका पुतला

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:21 PM

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

झामुमो जिला समिति ने मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान के खिलाफ शहरी क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जेपी चौक के समक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे. झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान को झारखंड को बांटने की साजिश वाला बयान करार देते हुए शहरी क्षेत्र के अंटा बंगला से जेपी चौक तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. जेपी चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन करने के बाद जुलूस को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जब झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपदस्थ करने का प्रयास विफल हुआ तो भाजपा सांसद निशिकांत दुबे हताशा में झारखंड को तोड़ने की बात कहने लगे हैं. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे को शायद ज्ञान का अभाव है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि झारखंड राज्य किसी भी अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से नहीं सटता है और अगर फिर भी देश में घुसपैठ हो रही है और उसका प्रमाण है, तो नैतिकता के आधार पर उन्हें गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद को यह भी ज्ञान होना चाहिए कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पंद्रह किलोमीटर तक बीएसएफ जवानों का पहरा रहता है. फिर भी कैसे घुसपैठिए घुसपैठ कर रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि विगत दस सालों से भाजपा का शासन घुसपैठ रोकने में विफल है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के पास झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए भाजपा की ओर से फिर से हिंदू-मुस्लिम की राजनीति शुरू कर दी गई है. मगर देश की जनता जागरूक है और इन विभाजनकारी नीतियों का माकूल जवाब देगी. मौके पर झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज़ अंसारी, गीता हाजरा, प्रमिला मेहरा, उषा ठाकुर, दिलीप मंडल, दिलीप रजक, अभय सिंह, प्रधान मूर्मू, फरदीन इम्तियाज़ अहमद, रॉकी सिंह, मो. ज़ाकिर, राकेश रंजन, पवन सिंह, शेखर यादव, अजय कांत झा, भरत यादव, मो. सन्नी राईन, मो. तारीक, मो. अनवर, पप्पू रजक, विवेक सिन्हा, अभिनव सिंह, तेजलाल मंडल, नुनूलाल किस्कू, बैजनाथ राणा, मो. पलटन, नूर अहमद अंसारी, युवराज महतो, संजय राम, अनिल राम, अजय रजक, ओबेदुल्ला, हेमलता कोड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

झामुमो जिला समिति ने मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान के खिलाफ शहरी क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जेपी चौक के समक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे. झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान को झारखंड को बांटने की साजिश वाला बयान करार देते हुए शहरी क्षेत्र के अंटा बंगला से जेपी चौक तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. जेपी चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन करने के बाद जुलूस को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जब झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपदस्थ करने का प्रयास विफल हुआ तो भाजपा सांसद निशिकांत दुबे हताशा में झारखंड को तोड़ने की बात कहने लगे हैं. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे को शायद ज्ञान का अभाव है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि झारखंड राज्य किसी भी अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से नहीं सटता है और अगर फिर भी देश में घुसपैठ हो रही है और उसका प्रमाण है, तो नैतिकता के आधार पर उन्हें गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद को यह भी ज्ञान होना चाहिए कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पंद्रह किलोमीटर तक बीएसएफ जवानों का पहरा रहता है. फिर भी कैसे घुसपैठिए घुसपैठ कर रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि विगत दस सालों से भाजपा का शासन घुसपैठ रोकने में विफल है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के पास झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए भाजपा की ओर से फिर से हिंदू-मुस्लिम की राजनीति शुरू कर दी गई है. मगर देश की जनता जागरूक है और इन विभाजनकारी नीतियों का माकूल जवाब देगी. मौके पर झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज़ अंसारी, गीता हाजरा, प्रमिला मेहरा, उषा ठाकुर, दिलीप मंडल, दिलीप रजक, अभय सिंह, प्रधान मूर्मू, फरदीन इम्तियाज़ अहमद, रॉकी सिंह, मो. ज़ाकिर, राकेश रंजन, पवन सिंह, शेखर यादव, अजय कांत झा, भरत यादव, मो. सन्नी राईन, मो. तारीक, मो. अनवर, पप्पू रजक, विवेक सिन्हा, अभिनव सिंह, तेजलाल मंडल, नुनूलाल किस्कू, बैजनाथ राणा, मो. पलटन, नूर अहमद अंसारी, युवराज महतो, संजय राम, अनिल राम, अजय रजक, ओबेदुल्ला, हेमलता कोड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version